कोटा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 24 फरवरी को एक दिवसीय यात्रा पर कोटा आएंगे। जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री 24 फरवरी को विशेष विमान से सुबह 11:30 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वे इसी दिन दोपहर 12 बजे बाल विद्यालय में भुवनेश चतुर्वेदी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेकर वापस सर्किट हाउस आएंगे। उन्होंने बताया कि वे इसी दिन दोपहर 2:30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
3 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 24 फरवरी को एक दिवसीय कोटा प्रवास के दौरान जिला मजिस्ट्रेट रोहित गुप्ता ने आदेश जारी कर 3 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेश के अनुसार कोटा एयरपोर्ट परिसर के लिए जिला आबकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, बारां रोड स्थित भुवनेश बाल विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए उपखंड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार एवं सर्किट हाउस पर उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अशोक कुमार मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope