कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक कोचिंग छात्रा ने मंगलवार को अपनी जान दे दी। कुन्हाड़ी थाना इलाके के एक हॉस्टल में कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक छात्रा मनीषा बिहार के आनंद कुआं की निवासी थी। वह कोटा में एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी। इस दौरान छात्रा कुन्हाड़ी इलाके में लैंड मार्क स्थित संकल्प रेजीडेंसी में रह रही थी। घटना का पता तब लगा जब छात्रा की सहपाठी छात्राओं ने छात्रा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन को जानकारी दी। वहीं जब कमरे की खिड़की से देखा तो छात्रा पंखे से लटकी दिखी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
आगे तस्वीरों में देखें...
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope