कोटा। चंबल बॉयोडायवर्सिटी फेस्टिवल के तहत उम्मेद क्लब में शुक्रवार को आयोजित समीनार में प्रदेशभर के पक्षी विशेषज्ञ एवं पर्यावरण प्रेमियों ने जैव विविधता के संरक्षण के लिए सुझाव दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाड़ोती नेचुरल सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भरत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सेमीनार में पक्षी विशेषज्ञ डॉ. राकेश व्यास, अबरार उर्फ भोलू खान, टाइगर वॉच सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र खांडल, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत एवं पक्षी विशेषज्ञ चमन सिंह, अनिल रोजर्स, उम्मेद सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ ने पक्षियों के संरक्षण एवं जैव विविधता बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का प्रजेन्टेशन दिया। वक्ताओं ने जैव विविधताओं के लिए आने वाली पीढ़ियों को लिपिकीय दस्तावेजों एवं प्रकृति के संरक्षण से रूबरू कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कोटा में जैव विविधता की प्रचुरता बताते हुए मृदा, वायु, जल, प्रदूषण को रोकने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर हाड़ोती नेचुरल सोसायटी के आर.एस.तोमर, बनवारी यदुवंशी, मनीष आर्य, सारांश रामावत, डॉ. कृष्णेन्द्र सिंह नामा, ए.एच. जेदी सहायक पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित पर्यावरण प्रेमियों ने सेमीनार में भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम जारी
चंबल बॉयोडायवर्सिटी फेस्टिवल के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम जारी किए गए। इसमें कक्षा 6 से 8 तक की श्रेणी में अकलंक सी.सै. स्कूल के अमन प्रथम, राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन की शिल्पा सहरिया द्वितीय, अकलंक सी.सै. स्कूल की हर्षिता भाटी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में अकलंक सी.सै. स्कूल की चंचल सुमन प्रथम, महात्मा गांधी स्कूल के रमेश महावर द्वितीय, अभिनव स्कूल के योगश मेहता तृतीय स्थान पर रहे।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope