कोटा।कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वित्तीय वर्ष के दस मही नों में 2022-23 में अप्रैल से जनवरी माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट,अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3,94,071 मामलों से 25 करोड़ 55 लाख 72 हजार 9 सौ 18 रुपये अर्जित किये जो गत वित्तीय वर्ष से लगभग 12.35 प्रतिशत अधिक है जिसमे बिना टिकट के 3,04,956 मामले है । जबकि इस वर्ष केवल जनवरी माह में कुल ऐसे मामले 27,079 पाए गये जिसमे बिना टिकट 14,825 मामले , अनुचित यात्रा 12,181 और बिना बुक वाले 73 मामले शामिल है। जिससे रेलवे को कुल 1 करोड़ 66 लाख 6 हजार 7 सौ 1 रूपये आय आर्जित हुई । इससे पमरे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ जन सम्पर्क अधिकारी नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope