कोटा। संभाग के सबसे बड़े एमबीएस हॉस्पिटल की पार्किंग से एक बार फिर बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। यह घटना 20 अक्टूबर को हुई थी और सीसीटीवी फुटेज में चोर की हरकत कैद हो गई है, लेकिन अभी तक बाइक और चोर का पता नहीं चल पाया है।
हॉस्पिटल के कर्मचारी यश राठौर ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी पर आया था और अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह सुबह अपनी ड्यूटी खत्म करके पार्किंग पहुंचा, तो उसकी बाइक गायब थी। यश ने पार्किंग में खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया। फुटेज में एक युवक पार्किंग में पैदल आता हुआ दिखाई दे रहा है, और एक मिनट बाद ही वह युवक बाइक लेकर पार्किंग से निकलते हुए नजर आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित यश ने नयापुरा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, अब तक बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी एमबीएस हॉस्पिटल की पार्किंग से एक बाइक चोरी हो चुकी है। नयापुरा पुलिस के अनुसार, वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope