• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से मिलें-संभागीय आयुक्त

Kota: Benefit of flagship schemes meet eligible persons-Divisional Commissioner - Kota News in Hindi

कोटा। संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा कि अधिकारी आपसी संवाद रखकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति टीम भावना के साथ करते हुये पात्रजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने एक दुसरे विभाग से संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यो की मॉनिटरिंग संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त शनिवार को टैगोर सभागार में जिले में चल रहे विकास कार्यो एवं विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने हेतु अधिकारी प्रत्येक माह मौका निरीक्षण भी करें। बजट घोषणाओं में समय की बाध्यता को देखते हुये किसी प्रकार की रूकावट के समय तुरंत उसका निराकरण किया जाये।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एक दुसरे विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी रखें। जिससे कार्यालय में आने वाले परिवादी को समस्या निराकरण के साथ योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर मार्गदर्शन दें। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का एक दुसरे को साझाकर उसका शीघ्रता से निराकरण करें। उन्होंने आने वाले वर्षा के समय मौसमी बीमारियों की रोकथाम की कार्ययोजना बनाने, विद्यालयों के नवीन सत्र से शुरू होने वाली दूूध योजना की तैयारी करने एवं किसानों को खरीद के सीजन में खाद बीज की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जिले में चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले में चल रहे विकास कार्यो के बारे में बताते हुये कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओें की सफल क्रियान्विति हेतु कार्य योजना बनाकर विभागवार लक्ष्य तय करने के निर्देश दिये। उन्होेंने अधिकारियों को कहा कि कोई भी नागरिक कार्यालय से निराश होकर नहीं लौटे। विशेष अभियानों में सभी अधिकारी अपनी भागीदारी निभाये।

स्थानीय स्तर पर हो समस्याओं का निराकरण

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त कार्मिक मुख्यालय पर नियमित ठहराव कर आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करें। गांवों में जागरूकता के अभाव में पात्र लोग फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। उन्होंने सभी कार्मिकों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से अवगत कराने एवं गांवों के अटल सेवा केन्द्रों पर नियमित रूप से बैठक कर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अथवा जिला स्तर के कार्यालय में आमजन का आना कार्मिकों की लापरवाही का द्योतक है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें।

बैठक में सीईओ जिला परिषद आरडी मीणा, सचिव यूआईटी आनन्दी लाल वैष्णव, उपायुक्त नगर निगम श्वेता फगेडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल सिंह कानावत, जिला रसद अधिकारी अशोक कुमार मीणा, एलडीएम केएस कुम्पावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kota: Benefit of flagship schemes meet eligible persons-Divisional Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: कोटा न्यूज, संभागीय आयुक्त, केसी वर्मा, कोटा कलेक्टर, गौरव गोयल, kota divisional commissioner, kc verma, kota collector, gaurav goyal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved