• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शुक्रवार से दौड़ेगी कोटा-असारवा एक्सप्रेस

Kota-Asarwa Express will run from Friday - Kota News in Hindi

-स्पीकर बिरला हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

कोटा।
कोटा और अहमदाबाद को जोड़ने वाली कोटा-असारवा एक्सप्रेस शुक्रवार से दौड़ने लगेगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार शाम कोटा जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद सीपी जोशी इसी ट्रेन से चित्तौड़गढ़ तक जाएंगे।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से हाड़ौती के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। कोटा से पहली बार बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर सिटी, डूंगरपुर के रास्ते अहमदाबाद के सैटेलाइट स्टेशन असारवा तक ट्रेन संचालन प्रारंभ हो रहा है। इस ट्रेन के चलने का सबसे अधिक लाभ कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के लोगों को मिलेगा। उद्योग, व्यापार, नौकरी, शिक्षा, कृषि उत्पाद सहित अन्य क्षेत्रों के जुड़े लोगों को आसानी से इस ट्रेन में आरक्षण मिल सकेगा।

स्पीकर बिरला शुक्रवार शाम 6.45 बजे कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आयोजित कार्यक्रम में इस ट्रेन को रवाना करेंगे। गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। कोटा से 6.45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे असारवा पहुंचगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलितए 4 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 7 स्लीपर, 2 साधारण तथा एक कोच दिव्यांग व गार्ड का होगा।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
कोटा और असारवा के बीच बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जं, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावद, जयसमंद रोड, डूंगरपुर, लुसाड़िया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नंदोल दाहेगम और सरदारग्राम स्टेशन पर रूकेगी।

किराया भी अन्य गाड़ियों की तुलना में कम
कोटा और अहमदाबाद के बीच करीब 15 गाड़ियां संचालित हैं। कोटा-असारवा ट्रेन का किराया सिर्फ दो ट्रेनों को छोड़ बाकी सब से कम है। जिन दो ट्रेनों का किराया कम है, उनमें एक पैसेंजर ट्रेन है। इस ट्रेन में कोटा से असारवा के बीच स्लीपर का किराया 335 रूपए, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का किराया 910 तथा द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया 1290 रूपए रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kota-Asarwa Express will run from Friday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota-asarva express, lok sabha speaker om birla, mp cp joshi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved