|
कोटा। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा रंगबाड़ी स्थित हरिओम नगर कच्ची बस्ती मैं नवोदय बाल विद्यालय पर नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन किया गया।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के सचिव चंद्र प्रकाश नागर ने बताया कि भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा यह कच्ची बस्ती गोद ली गई है। इस विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी निशुल्क शिक्षा अध्ययन करते हैं। कन्या पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर 108 कन्याओं का पूजन किया गया जिसमें सभी कन्याओं को कुमकुम एवं अक्षत लगाकर तिलक किया गया उनको भोजन करवाया गया एवं उपहार शाखा की ओर से भेंट किए गए। शाखा के सभी पदाधिकारियों ने माता स्वरूप कन्याओं के पैर पूज कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रान्तीय अध्यक्ष किशन पाठक ने इस अवसर कहा की नवरात्रि का पर्व भक्ति, शक्ति और हमारी संस्कृति का पावन पवित्र पर्व है। 9 दिन माता की आराधना कर सभी श्रद्धा से माता का पूजन करते हैं। इस विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की कन्याएं अध्ययन करती हैं। इन सबके मध्य हमारे पर्व, त्यौहार आयोजित करना खुशी की बात है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, विवेकानंद जी एवं गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माधव शाखा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, उपाध्यक्ष केसी गुप्ता, सुधीर सक्सेना, गजेंद्र चौरसिया, जेपी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, वीके भटनागर, अनिल सक्सेना, निरुपमा गुप्ता, चौरसिया विद्यालय प्रबंधक राकेश शर्मा विद्यालय शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार में भूकंप, सिवान में रहा केंद्र,पीएम मोदी की अपील, शांत रहें और संभावित खतरों से सतर्क रहें
फास्टैग का नया नियम लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद
Daily Horoscope