कोटा। रिद्धि सिद्धि नगर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत समाधान कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे पर जैन समाज में गहरा आक्रोश है। इस घटना के विरोध में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जैन समाज ने रविवार को एक रैली निकाली और कुन्हाड़ी थाने के बाहर धरना दिया। रैली में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने हंगामा करने वालों और प्रतिष्ठित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
मंदिर समिति नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि रविवार को भंग मंदिर समिति के सदस्य मंदिर के विकास कार्यों में बिना अनुमति हस्तक्षेप कर रहे थे। इस पर आपत्ति जताने पर भंग समिति के सदस्यों ने साधु-संतों की उपस्थिति में हंगामा किया और एक प्रतिष्ठित महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। समाज के लोगों ने इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए चुंगीनाका से कुन्हाड़ी थाने तक रैली निकाली और करीब 45 मिनट तक धरना दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope