• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इटावा के युवाओं के लिए खुशहाली लेकर आया रोजगार मेला

ITAs Youth Welfare Fair for Youth - Kota News in Hindi

कोटा। प्रदेश में पहली बार उपखण्ड स्तर पर जिले के इटावा कृषि उपजमंडी परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया रोजगार मेला क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशहाली का पैगाम लेकर आया। श्रम नियोजन एवं कौषल विकास मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं पीपल्दा विधायक विद्याशंकर नन्दवाना की अध्यक्षता में आयोजित मेले में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाकर 1.61 करोड रू. के ऋण वितरण एवं 201 युवाओं का प्रारम्भिक चयन, 92 का अंतिम चयन किया गया। 452 युवाओं का विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया। डॉ. यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा युवाओं को कौशल विकास के साथ रोजगार के लिए विकल्प देकर स्टार्टअप के लिए प्रेरित करना है। जिससे कि वह रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेष में पहली बार उपखण्ड स्तर पर यह मेला आयोजित किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना भर्ती, प्रतिमाह रोजगार मेलों के आयोजन, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों कैम्पस प्लेसमेंट के द्वारा लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। कौषल आजीविका एवं विकास निगम द्वारा संचालित प्रषिक्षण केन्द्रों पर युवाओं के कौशल उन्नयन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किये है।
विधायक नन्दवाना ने कहा कि आईटीआई भवन निर्माणाधीन है। इसका लाभ आने वाली पीढियों को मिलेगा। रोजगार विभाग के सहायक निदेषक जीपी वर्मा ने मेलों के माध्यम से युवाओं दिये गये रोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोजगार मेले में आरसेटी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत 19 युवाओं को 1.61 करोड रू के ऋण स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा जारी किये गये। सांगोद एवं सुल्तानपुर आईटीआई संस्थान में अध्ययनरत 19 बालिकाओं को हीरो मोर्टस का कैम्पस प्लेसमेंट के पत्र जारी किये गये। श्रम विभाग के प्रसुति सहायता योजना, विवाह अनुदान योजना के चैक प्रदान किये गये।
मेले में फेडरल मोबल पंजाब, टाटा एडवांस बैंगलोर, सुजुकी मोर्टस हासलपुर गुजरात, आनन्द ग्रुप गुजरात, चम्बल फर्टिलाइजर्स एवं केमिकल लि. गढेपान, जीफोरएस सुरक्षा गार्ड कंपनी द्वारा युवाओं का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आरसेटी, राजस्थान कौषल आजीविका एवं विकास निगम सहित स्थानीय विभागों द्वारा युवाओं को प्रषिक्षण कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य, उपाध्यक्ष भरत पारेता, उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार शर्मा, विकास अधिकारी मजहर इमाम, श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप झा, उपनिदेषक आईटीआई अषोक शर्मा, एलडीएम के. एस. कुम्पावत, निदेषक आरसेटी पीएन मूलचन्दानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ITAs Youth Welfare Fair for Youth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, news, kota, itas, youth, welfare, fair, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved