कोटा। बारां जिले के अंताना गाँव निवासी ,हिंदी और राजस्थानी के युवा कवि-लेखक ओम नागर को देश की प्रतिष्ठित संस्था भारतीय भाषा परिषद ,कोलकाता के 'युवा पुरस्कार ' से सम्मानित किया जाएगा। परिषद के निदेशक हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक-आलोचक और साहित्यिक वागर्थ पत्रिका के संपादक शंभुनाथ ने बताया कि भारतीय भाषा परिषद के सभागार 36 ए , शेक्सपियर सरणी, कोलकाता में शनिवार 8 अप्रैल 2023 को अपराह्न 3 बजे पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान के बाद पुरस्कृत विद्वानों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमें सभी सम्मानित लेखक अपने सृजन -अनुभव साझा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समारोह में भालचंद्र नेमाड़े ( मराठी ), प्रतिभा राय (ओडिया), एन. गोपी (तेलुगु), मधु कांकरिया (हिंदी) जैसे राष्ट्रीय ख्याति के साहित्यकारों को एक लाख रुपए का ' कर्तृत्व समग्र सम्मान' और मणिपुरी के युवा कवि वांगथोई खुमान, मलयालम के सुमेश कृष्णन,हिंदी के शेखर मल्लिक,राजस्थानी के ओम नागर को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। युवा पुरस्कार की राशि इकतालीस हजार रुपए है। नागर को यह पुरस्कार उन्हें अपने लेखन से राजस्थानी साहित्य को विशेष आधुनिक उत्कर्ष प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ओम नागर की राष्ट्रीय स्तर पर कवि,अनुवादक,डायरी लेखक के रूप में ख्याति हैं। नागर की हिंदी,राजस्थानी और अनुवाद की 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। उन्हें साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार, भारतीय ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार ,सुमनेश जोशी पुरस्कार ,बावजी चतुरसिंह अनुवाद पुरस्कार समेत कई पुरस्कार मिल चुके है। गौरतलब है कि नागर को हाल ही में उनके राजस्थानी कविता -संग्रह " बापू : एक कवि की चितार " पर राजस्थानी भाषा -साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ,बीकानेर की ओर से ' गणेशीलाल व्यास ' उस्ताद ' पद्य पुरस्कार की भी घोषणा की गई है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope