कोटा। किशोरपुरा थाना इलाके में बुधवार देर रात को फिरौती की रकम नहीं देने पर दुश्मनी निकालने की फिराक में घूम रहे दो युवको ने कार सवार युवक पर फायरिंग कर दी। इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया। फायरिंग के दौरान गोली कार के शीशे पर लगी। इसके चलते कांच उछलकर आंख पर जा लगे, जिससे युवक की आंख पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि वफ्फ नगर निवासी साजिद हुसैन एक साथी के साथ कार से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए और कार सवार युवक पर फायर कर दिया। जिससे गोली कांच पर लगने से कांच टूटकर युवक की आंखो पर लग गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घायल युवक का कहना है की मोनू बेवजह फिरौती की रकम मांग रहा था। जिसकी शिकायत पहले भी थाने में की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद देर रात को मोनू ने फिर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, सभी विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा - पीएम मोदी
तुर्की-सीरिया में भूकंप : सोशल मीडिया में सामने आई कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
पीएम अपने उद्योगपति मित्र की रक्षा कर रहे हैं : राहुल गांधी
Daily Horoscope