कोटा। देश के कोचिंग हब के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिछले चार दिनों में हुई 3 कोचिंग छात्रों की मौत ने प्रदेश के साथ साथ देश को भी हिलाकर रख दिया है। कोटा से बुधवार को छात्र आत्महत्या का एक और दुखद मामला सामने आया है। एक 17 साल के लडक़े ने छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बिहार का ये लडक़ा जेईई मेन 2019 और जेईई एडवांस 2019 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोटा शहर में 3 दिन में तीसरी आत्महत्या का मामला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जितेश गुप्ता आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए बिहार के सीवान जिले के हरदोबारा से कोटा आया था। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 3 साल से वह जेईई परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को जब उसने सुबह अपने माता-पिता की कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने उसके दोस्त से बात की। उसके दोस्त ने उसे छत के पंखे से लटका पाया। अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में द्रमुक करेगी वापसी - सर्वे
एनआईए की कार्रवाई पर अमरिंदर ने केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर मांगी केंद्र से आर्थिक सहायता
Daily Horoscope