कोटा। गुमानपुरा थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ले में 27 वर्षीय युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुमानपुरा थाना पुलिस के अनुसार मृतक हेमू (27) पुत्र लालचंद कश्यप भोई मोहल्ला गुमानपुरा का रहने वाला था जिसने देर रात को अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर घटना की जानकारी लगने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
3 माह पहले हुई थी शादी
मृतक के छोटे भाई फरवरी में हुई थी दोनों पति पत्नी साथ में रहते थे रात को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद उसकी पत्नी बाहर दादी के कमरे में आकर बैठ गई हेमू कमरे में अकेला था जिसने साड़ी से पंखे के कड़े पर गले में फंदा लगाकर लटक गया
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope