कोटा। अन्नतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि शहर में चलाए गए सघन अभियान के तहत अन्नतपुरा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने थानाधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर धरपकड़ शुरू की। इसी के तहत पुलिस ने बदमाश सुरेश और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्टल और देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश दी और बदमाश जगदीश तथा बलविंदर को भी पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope