• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जिन बेटों के लिए मां ने दिन-रात मेहनत की, बेटों ने उसी को घर से निकाला

कोटा। एक मां अपने बच्चों की खुशियों के लिए दिन-रात एक कर देती है। खुद भूखी रहती है, लेकिन अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं सोने देती। उसी मां पर जब बच्चे अत्याचार करते हैं तो मां पर पहाड़ सा टूट पड़ता है। ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है जहां पर बेटों ने अपने पैरों पर खडे होने के बाद अपनी ही मां को घर निकालकर अनाथ आश्रम के बाहर छोड दिया।
जानकारी के अनुसार विज्ञान नगर स्थित वृद्धा आश्रम के बाहर किसी बुजुर्ग महिला के मिलने की जानकारी चौकीदार ने समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी को दी थी। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को आश्रम मे लाकर पूरी जानकारी ली गई। समाज सेविका भंडारी का कहना है की बुजुर्ग महिला का नाम कौशल्या है, जिसके तीन बेटे हैं। एक बेटा जयपुर में बिजली विभाग में अधिकारी है तो दूसरा बेटा कोटा थर्मल में इंजीनियर और तीसरा कोर्ट में काम करता है। माना जाए तो तीनो बेटे सक्षम है और अपनी मां को बारी-बारी से रख सकते हैं। वहीं समाज सेविका का कहना है की बुजुर्ग महिला के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस की मदद ली गई ओर बेटों तक जानकारी पहुंचाई गई, लेकिन उसके बाद भी कोई बेटा अपनी मां के दुख दर्द को समझने के लिए नहीं आया। ऐसे में आश्रम की ओर से भी तीनो बेटो को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन बंद कर लिया तो किसी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीडि़त मां का कहना है की उन्होंने और उनके पति ने अपने तीनो बेटो पर लाखों रुपए खर्च करके इस लायक बना दिया की समाज में अपनी पहचान बना सकें। लेकिन बेटों ने इसका यह सिला दिया कि अब जिंदगी वृद्धा आश्रम में गुजारनी पड़ रही है। बेटों की ओर से दी गई पीड़ा से दुखी मां का दर्द उसकी आंखों में साफ झलकता है। कौशल्या देवी ने बताया कि उनके बेटों ने इस बात के लिए उन्हें घर से निकाल दिया की बुजुर्ग महिला के घर में रहने से परिवार बीमार हो जाएगा। इसलिए उन्होंनें घर से निकालकर अपनी मां को मरने के लिए छोड़ दिया। ऐसे में दुखी मां अब भगवान से मौत मांगी रही है। वहीं मामला पुलिस में जाने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है और तीनो बेटो से सम्पर्क किया लेकिन तीनो बेटो को पुलिस की कार्रवाई का भी खौफ नहीं रहा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-For the sons whom the mother worked hard day and night, the sons pulled her out of the house
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: for the, sons whom, the mother, worked, hard day, and night, the sons, pulled, her out, of the house, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved