कोटा। जेल में सुविधाएं देने के नाम पर बंदियों से वसूली के खेल में एसीबी की गिरफ्त में आए जेलर बत्तीलाल काफी सतर्कता बरतने के बावजूद खुद को कैमरे की नजर से नहीं बचा पाया। बुधवार को एसीबी के हाथ वह वीडियो फुटेज लगा है जिसमें जेलर बत्तीलाल और कैदी अनूप बंदी बैरक से बाहर आते हुए दिख रहे हैं।
एसीबी को यह वीडियो फुटेज देखने के बाद पता चला है कि 3 अप्रैल को जब एसीबी ने जेलर बत्ती लाल मीणा को दलाल राजू से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा था, उसी दिन कैदी अनूप पाडिय़ा और जेलर बत्तीलाल के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी। वार्ता के लिए अनूप बाकायदा अपनी बैरक से टहलते हुए बत्तीलाल के साथ बाहर आया था और प्रशासनिक ब्लॉक में बत्ती लाल के चैंबर में बैठकर दोनों ने करीब 10 मिनट बात की थी। फुटेज में दोनों चैंबर में आते और बाहर निकलकर जाते हुए साफ दिख रहे हैं। एसीबी शेष फुटेज के लिए जेल के डीवीआर जब्त कर चुकी है।
मेन गेट पर लगे कैमरा नंबर-1 की फुटेज में दिखा है कि रात 8:30 बजे अनूप अपनी बैरक से बाहर आया। उसके साथ जेलर बत्ती लाल भी है। दोनों चैंबर में बैठकर करीब 10 मिनट बात करते हैं, फिर बत्ती लाल बाहर निकल जाता है और अनूप अपनी बैरक में चला जाता है। एसीबी अधिकारियों का मानना है कि इस केस में यह वीडियो फुटेज खास सबूत साबित होगा। इसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी के इंटरसेप्शन के दौरान आई है, जिसमें दलाल राजू रात करीब साढ़े 8 बजे अनूप के मोबाइल पर कॉल करता है जिसे अंकुश नाम का दूसरा कैदी रिसीव करता है और अनूप के जेलर के चैम्बर में जाने की बात कहता है। इससे साफ पता लगाया जा सकता है कि कैदी अनूप को जेल में कितनी छूट मिली हुई थी।
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope