कोटा। कोटा में बुधवार सुबह छावनी फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के अनुसार, जेस्ट डीजल कार के चालक कुनाल मिश्रा, एरोड्राम से कोटड़ी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखा, जिसे देखकर कुनाल ने फौरन कार को रोका और बाहर निकल आए। देखते ही देखते कार में आग की लपटें तेज हो गईं।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope