• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा रिसेप्शन पार्टी में आग : 400 मेहमानों की जान खतरे में पड़ी, दूल्हा-दुल्हन ने दौड़कर बचाई जान

Fire in Kota reception party: 400 guests lives in danger, bride and groom ran to save their lives - Kota News in Hindi

कोटा, विज्ञान नगर। खुशियों से सजी एक शादी की शाम मातम में बदल गई, जब कोटा के शुभम मैरिज गार्डन में रिसेप्शन पार्टी के दौरान अचानक आग भड़क उठी। उस समय गार्डन में करीब 400 मेहमान मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। शादी के जोड़े में सजे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन जान बचाकर भागे। घटना सोमवार शाम की है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। हवा तेज थी, जिससे आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी चप्पलें छोड़कर भागे। छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जान बचाने के लिए गेट की ओर दौड़ पड़े। 7 दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन साउंड सिस्टम, फर्नीचर, डेकोरेशन और खाने का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया।
नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया कि मैरिज गार्डन में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे। न ही फायर अलार्म सिस्टम, न अग्निशमन यंत्र और न ही इमरजेंसी एक्जिट। अब निगम ने शहर के सभी मैरिज गार्डन की जांच के निर्देश दिए हैं।
वहां मौजूद एक मेहमान ने बताया, "हम खाना खा ही रहे थे कि अचानक बिजली गुल हुई और फिर एक कोने से धुआं उठता दिखा। पहले तो लगा कि किसी ने मस्ती में पटाखा चला दिया हो, लेकिन चंद सेकंड में आग लपटों में बदल गई। सब लोग जान बचाकर भागे। दूल्हा-दुल्हन भी दौड़ते हुए निकले।"
शादी जैसे आयोजनों में सुरक्षा का सवाल अब फिर से खड़ा हो गया है। मेहमानों की जिंदगी खतरे में डालकर अगर आयोजक बिना सेफ्टी उपायों के कार्यक्रम करते हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? शुभम मैरिज गार्डन में कोई अग्निशमन यंत्र नहीं था, यह लापरवाही नहीं बल्कि सीधे-सीधे जान के साथ खिलवाड़ है।
कोटा जैसे शहर में जहां सैकड़ों विवाह स्थल हैं, वहां फायर सेफ्टी नियमों का पालन करवाना ज़रूरी है। वरना अगली बार यह हादसा सिर्फ नुकसान तक सीमित नहीं रहेगा, जानलेवा बन सकता है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सिखा दिया कि जश्न मनाते हुए भी सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जो पांच मिनट पहले सेल्फी ले रहे थे, वे अगले पांच मिनट में बाहर भागते नज़र आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fire in Kota reception party: 400 guests lives in danger, bride and groom ran to save their lives
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fire in kota, reception, party, 400 guests, lives, danger, bride and groom, ran, save their lives, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved