कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को कोटा प्रवास के दौरान बिना सूचना डाइट भवन पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने डाइट के भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान शौचालय को साफ न देख कर नाराजगी जाहिर की तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मंत्री दिलावर निरीक्षण के दौरान एक-एक कक्ष में गए और वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से जानकारी ली। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उमेश जोशी बिना सूचना एवं बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इस पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए तुरंत उपस्थिति रजिस्टर में उनकी अब्सेंट लगाने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे विभाग में निर्देश हैं कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा एवं इन आदेशों की पूरी निष्ठा से पालना होनी चाहिए। दिलावर ने कहा कि आदर्श प्रधानाध्यापक को अपने आचरण और व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चाहिए। बच्चे अपने शिक्षक के आचरण और व्यवहार को देख कर ही सीखते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही स्कूल में देर से आएंगे तो बच्चे समय की पालना कैसे सीखेंगे।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope