कोटा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चेचट के ई-मित्र संचालक हरीश मण्डोत को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कोटा इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि हरीश मण्डोत जो कि एक ई-मित्र संचालक है, ने चेचट तहसीलदार के लिए गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री के एवज में 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायत के आधार पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के नेतृत्व में एक ट्रेप कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में और उप अधीक्षक पुलिस अनीष अहमद की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरीश मण्डोत को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और जांच की प्रक्रिया जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया जाएगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की सूचना ए.सी.बी. की हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24x7 दे सकते हैं। ए.सी.बी. आपके वैध कार्यों को करवाने में पूरी सहायता प्रदान करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान में आपका योगदान महत्वपूर्ण है।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope