कोटा। सीधी भर्ती पटवार परीक्षा में कोटा जिले के चयनित अभ्यार्थियों को राजस्व मण्डल द्वारा कोटा जिला आवंटित किया गया है। जिला कलक्टर (भू-अभि) कोटा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी जिला कोटा की वेबसाईट www.kota.rajasthan.gov.in के माध्यम से नियुक्त पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चयनित अभ्यार्थियों को 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक कार्यालय जिला कलक्ट्रेट कोटा की भू-अभिलेख शाखा में दस्तावेज की जांच करवाकर पटवार प्रशिक्षण शाला नयागांव कोटा में 6 अगस्त को ही प्रातः 11 तक अपनी उपस्थिति प्रस्तुत करें।
इनको किया आवंटन
सीधी भर्ती पटवार परीक्षा में रोल नम्बर 149202, 181810, 204184, 172580, 127808, 188153, 103960, 133897, 120154, 182254, 213119, 176852, 194566, 144004, 200565, 105980, 208095, 156667, 210429 एवं 121993 चयनित अभ्यर्थियों को कोटा जिला आवंटित किया गया है।
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope