कोटा। राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा की छात्राओं द्वारा 2 दिन से कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्राएं 6 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रही है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्राचार्य द्वारा छात्रों की मांग को माना नहीं जा रहा है, इसलिए छात्राएं अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है। राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष शिवानी दुबे ने बताया कि हम 6 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। शिवानी दुबे ने कहा कि इंडियन म्यूजिकल वोकल पोर्टल अपडेट किया जाए, कॉलेज के अंदर कैंटीन की व्यवस्था वापस की जाए। कोरोना काल के बाद से ही यह कैंटीन बंद पड़ी हुई है। छात्राओं जरूरी डाक्यूमेंट्स की जेरोक्स कराने के लिए बार बार बाहर जाना पड़ता है। इसलिए कॉलेज प्रांगण में जेरॉक्स मशीन की व्यवस्था की जाए। छात्राओं का कहना है कि छात्राओं की सभी मांगें छात्राओं के हित की हैं, जिनको लेकर छात्राओं को भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। अध्यक्ष शिवानी दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो यह अनिश्चित भूख हड़ताल जारी रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope