कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा-देहात इकाई ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता राधेश्याम गुप्ता को परिवादी से 85 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने उसे आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की कोटा-देहात इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आदिवासी छात्रावास में करवाए गए रिपेयरिंग कार्यों के बकाया 17 लाख रुपए के बिलों के भुगतान में 2 प्रतिशत कमीशन के रूप में राधेश्याम गुप्ता सहायक अभियंता द्वारा 1 लाख 2 हजार रूपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी के कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की कोटा-ग्रामीण इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद गुरुवार को उप अधीक्षक पुलिस विजय सिंह द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा एवं अन्य के द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए राधेश्याम गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता निवासी मकान नं0 52, प्रेम मंदिर कॉलोनी, बजरिया, सवाई माधोपुर को परिवादी से 85 हजार रूपए रिश्वत राशि के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करअग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर शिकायत करके भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सकुशल निकाले गए श्रमिकों से फोन पर की बात
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा - मणिपुर के छात्रों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में समायोजित करने पर विचार करें
सिलक्यारा सुरंग से निकले श्रमिकों को सरकार देगी 1-1 लाख रुपये, बौखनाग का मंदिर बनेगा
Daily Horoscope