• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऋण माफी योजना किसानों को दे रही है तिहरी खुशी- कृषि मंत्री

Debt forgiveness scheme is giving to the farmers three happiness - Agriculture Minister - Kota News in Hindi

कोटा। कृषि, पशुपालन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि ऋण माफी योजना प्रदेश के इतिहास में किसानों के हित की अबतक की सबसे बडी योजना है। इसमें ऋण माफी के साथ नवीन ऋण वितरण एवं बीमा पॉलीसी का तिहरा लाभ भी दिया जा रहा है। ]

जिला प्रभारी मंत्री सोमवार को जिले के नांदना ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित फसली ऋण माफी योजना के शिविर में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जितने कदम उठाये है उनके परिणाम आगामी समय में सकारात्मक दिखाई देंगे। प्रदेश भर के 29 लाख किसानों को योजना का लाभ मिलेगा तथा 8 हजार 814 करोड रू. का ऋण माफ किया जायेगा। ]

उन्होंने कहा कि ऋण माफी शिविर किसानों को त्रिस्तरीय लाभ प्रदान कर रहे है, ऋण माफी का लाभ देकर किसानों को नया ऋण स्वीकृति पत्र देने का कार्य पहलीबार किया जा रहा है। किसानों को कर्ज से मुक्ति के साथ बीमा योजना का लाभ भी मिल रहा है।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना में लघु एवं सीमान्त किसानों के 30 सितम्बर, 2017 तक के ओवरड्यू ऋण पर बकाया ब्याज और पेनल्टी माफ करने के बाद शेष बचे ऋण में से 50 हजार तक का कर्जा माफ किया है।योजना में ऐसे किसानों का भी कर्जा माफ किया गया है जो लघु एवं सीमांत नहीं हैं और जिनकी भूमि 2 हेक्टेयर से ज्यादा है। ऐसे किसान का लघु किसान की जोत के अनुपात में 50 हजार रुपये तक ऋण माफ किया गया है।

किसानों के हित में उठाये अनेक कदमकृषिमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक कदम उठाये है स्वामीनाथन आयोग की सिफारिसों में से 87 बिन्दुओं को लागु किया जा चुका है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने का साकार कर किसानों की आय को 2022 में दुगना करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा 7400 करोड रू आलावृष्टि से नुकसान के समय आपदा राहत के रूप में दिये। 3664 करोड रू का लाभ किसानों को बीमा योजना के तहत दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गेंहू, चना, सरसों, उडद एवं लहसून खरीद कर का कार्य भी सरकार द्वारा पारदर्शी रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य किसान स्वाभीमान के साथ आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सके इसके लिए लागत मूल्य में 50 प्रतिशत राशि जोडकर उपज खरीद का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया गया है।
आर्थिक सुढृढीकरण में सहकारिता का योगदानसांसद ओम बिरला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित का यह सबसे बडा काम है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत आज गांव के किसान एवं श्रमिक वर्ग के जीवन में सुधार आया है। सहकारिता आन्दोलन को आर्थिक सुढृढीकरण का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाने के लिए सहकारिता के माध्यम से पशुपालन, दुध उत्पादन एवं लघु दस्तकारी के प्रशिक्षण देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी हाथ में लिया जावे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपनी सम्पत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं है सरकार ने सहकारिता के माध्यम से खाद-बीज उपलब्ध कराने एवं ऋण की व्यवस्था की है इससे किसान आत्म निर्भर हुआ है। ]

जिले में 56 हजार 776 किसानों के 211 करोड रू होंगे माफ

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि कोटा जिले में फसली ऋण योजना के शिविर 132 गा्रम सेवा सहकारी शिविरों में आयोजित किये जायेगें। इसमें 56 हजार 776 किसानों के 211 करोड रू माफ किये जोयेगें। उन्होंने कहा कि 8 जुलाई तक आयोजित किये जाने वाले शिविरों में किसानों को 10 लाख रू. का नया बीमा क्लेम का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।

शिविर में नान्दना ग्राम सेवा सहकारी समिति के 145 किसानों के 54 लाख 67 हजार 142 रू एवं गोरधनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के 77 किसानों के 34 लाख 88 जहार 426 रू के ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, सांगोद हीरालाल नागर ने भी किसानों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर महापौर महेश विजय, यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता, भूमि विकास बैक के अध्यक्ष दयाराम गुंजल, सहकारी बैक के अध्यक्ष राजेश बिरला, हेमन्त वियजवर्गीय, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार जीएस मीणा, सहकारी बैक के प्रबन्ध निदेशक बलविन्दरसिंह गिल, अति. रजिस्ट्रार सहकारी अजयसिंह पंवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Debt forgiveness scheme is giving to the farmers three happiness - Agriculture Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, kota, agriculture minister prabhulal saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved