कोटा। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाश सरेराह लोगों के साथ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भीमगंजमंडी थाना इलाके का है। जहां शराब के पैसे नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर तलवारों से हमला कर दिया और करीब 18 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए एमबीएस में भर्ती कराया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर निवासी मनीष जैन देर रात दानमल के हत्थे के पास से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। थाने से महज 300 मीटर दूरी पर एक युवक ने बाइक रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगे। मनीष ने पैसे देने से इनकार किया तो युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मनीष पर तलवारों से सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उसकी जेब में रखे करीब 18 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हमले में घायल मनीष के सिर पर 20 टांके आए हैं। फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope