कोटा।
राजस्थान राज्य के 85 प्रतिशत एमबीबीएस/बीडीएस सीटों की प्रथम काउंसलिंग
की सूची गुरूवार को जारी नहीं हो सकी है। ऐेसे में परीक्षार्थी दिनभर
वेबसाइट को खंगालते रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब शुक्रवार को इसके जारी करने की वेबसाइट पर
जानकारी दी है। कॅरिअर पॉइंट के सीनीयर वाइस प्रेसीडेंट देव शर्मा ने बताया
कि प्रथम काउंसलिंग सूची के जारी होने की अंतिम तिथि गुरूवार थी, लेकिन
सूची जारी नहीं हो सकी। ऐसे में स्टूडेंट अब 7 से 9 जुलाई के मध्य रिपोर्ट
नहीं कर सकेंगे। हालांकि वेबसाइट पर यह सूची शुक्रवार को जारी होने की
जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। ऐसे में सफल अभ्यर्थी 9 से 12 जुलाई तक सुबह 9
बजे से शाम 4 बजे तक एमएमएस मेडिकल कॉलेज के अकेदमिक ब्लॉक जयपुर में
संबंधित मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग कर सकेंगे। देव शर्मा ने बताया कि
स्टूडेंट को चाहिए कि वो अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करने के बाद आवंटित
कॉलेज के अनुसार, वेबसाइट पर दी गई फीस की राशि का डीडी बनवाकर आवश्यक मूल
दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें। दस्तावेज लेमीनेट नहीं होने चाहिए।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope