कोटा। शहर के नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। राजेश डागा ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन तलवंडी मंडी चौराहे से लेकर पत्थर मंडी तक अतिक्रमण एवं समझाइश की कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में ज्यादातर दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों के आगे अपना सारा सामान बाहर रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। सभी प्रकार के दुकानदारों को समझाइश करते हुए अपने स्वयं के सामानों को भीतर करने के लिए कहा गया है। दुकानदारों ने भी विश्वास जताया है कि इस अभियान के अंतर्गत नगर विकास न्यास के द्वारा बनाई गई सड़कों की चौड़ाई पूर्ण रूप से दिखने लगेगी। जिससे सड़क पर चलने वालों को काफी मात्रा में सुविधा होगी।
उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि नगर निगम कोटा दक्षिण एवं नगर विकास न्यास के तत्वाधान में अतिक्रमण का अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा । इस अभियान में नगर विकास न्यास के एएसआई सत्यनारायण व नगर निगम कोटा दक्षिण के अतिक्रमण प्रभारी मुकेश तंवर एवं लगभग 50 होमगार्ड कार्यवाही में शामिल रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope