• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योग दिवस पर आमजन की भागीदारी से लाएं जनजागृति-एडीएम

Bringing public awareness on Yoga Day with the participation of the public said Additional Collector kota city BL Meena - Kota News in Hindi

कोटा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी बैठक मंगलवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर बीएल मीणा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित की गई जिसमें 15 जून से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की भागीदारी के साथ योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि योग दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना हमारे लिए गौरवमय है सभी विभाग सक्रियता के साथ दिये गये दायित्वों का समय पर निर्वहन कर आमजन को भागीदार बनाये। उन्होंने योग कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं, स्वम सेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं शेक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी के साथ 15 जून से निरन्तर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव तक योग का संदेष पहुचाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को महाराव उममेदसिंह स्टेडियम में मनाया जायेगा जिसकी आवष्यक तैयारियां अभी से शुरू करें। ग्राम पंचायत स्तर पर योग प्रषिक्षकों को तैनात कर जिले भर में योग दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम तैयार करें।

अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि कोटा शहर में जन जागरूकता एवं आमजन की भागीदारी हेतू 15 जून से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें विभागवार जिम्मेदारी तय कर निजी संस्थाओं के समन्यवय से प्रत्येक वर्ग के लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जावे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्तकुमार ने प्रभातफेरी, साईकिल रैली के लिए निर्धारित मार्गो पर यातायात व्यवस्था की जानकारी दी।

ये होगें कार्यक्रम

योग दिवस पर जनजागृति हेतु 15 जून को रैली महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम से अग्रसेन चौराहा, लक्खी बुर्ज तलाब की पाल, जेडीबी कॉलेज होते हुए वापिस स्टेडियम पहुंचेगी। इसी प्रकार 16 जून को गणेष उद्यान से घटोत्कच सर्किल तक, 17 जून को तलवंडी स्थित आयुर्वेद अस्पताल से महावीर नगर होते हुए वापिस आयुर्वेद अस्पताल, 18 जून को मल्टीपरपज स्कूल से गुमानपुरा, सेवन वंडर्स वापिस मल्टीपरपज स्कूल तक रैली आयोजित की जाएगी। 19 जून को युवाओं की साईकिल रैली आयोजित की जाएगी जो उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरू होकर किषोर सागर की पाल, सेवन वंडर्स, जेडीबी कॉलेज होते हुए वापिस स्टेडियम पहुंचेगी।

रैली में चिकित्सा, आयुर्वेद, पुलिस, प्रषासन के अधिकारी, एनसीसी, स्काउट के विद्यार्थी, पतंजली के योग षिविरों में भाग लेने वाले नागरिक, गायत्री परिवार, धन्वन्तरी, आर्ट ऑफ लिविंग सहित स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन, शैक्षणिक संस्था, कोचिंग विद्यार्थी एवं आमजन भाग लेंगे। बैठक में चिकित्सा, षिक्षा, आयुर्वेद, स्काउट के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bringing public awareness on Yoga Day with the participation of the public said Additional Collector kota city BL Meena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bringing public awareness, yoga day, participation of the public, additional collector kota city bl meena, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved