कोटा। साइबर ठगी के एक और आरोपी को पुलिस ने गंगानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मनिंदर सिंह (26) ने साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए और 28.61 लाख रुपए जमा करवाकर अन्य खातों में ट्रांसफर किए। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन बरामद किया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साइबर थाना एसएचओ विनोद कुमार के अनुसार, 22 अगस्त को बैंगलोर में काम करने वाले प्रतीक ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके कोटा स्थित एक्सिस बैंक अकाउंट से 26 अप्रैल से 10 मई के बीच 27 बार में 42.01 लाख रुपए निकाल लिए गए। ठगों ने यह पैसा हाइटेक साइबर तकनीक का उपयोग कर निकाला।
इस मामले में दो आरोपी, रोहित गोयल (32) और हर्षराज (18), को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ताजा गिरफ्तार मनिंदर सिंह ने ठगी के लिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाने और ट्रांजेक्शन में भूमिका निभाई।
आरोपी फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवाते थे। अकाउंट धारकों को करंट अकाउंट के लिए ₹8000 और सेविंग अकाउंट के लिए ₹5000 का लालच देकर एटीएम कार्ड, चेकबुक, और नेट बैंकिंग डिटेल्स हासिल करते थे। ठगी की रकम फर्जी अकाउंट्स में ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।
पुलिस ठगी के तरीकों और आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि 42 लाख की ठगी को कैसे अंजाम दिया गया। मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपी और ठगी की कार्यप्रणाली का पता लगाया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope