• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत विकास परिषद माधव शाखा ने लगाया निशुल्क एनीमिया एवं नेत्र जांच शिविर

Bharat Vikas Parishad Madhav Branch organized a free anemia and eye checkup camp - Kota News in Hindi

कोटा। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आज भारत विकास परिषद चिकित्सालय, जिला अधंता निवारण समिति एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रंगबाड़ी रोड स्थित हरिओम नगर कच्ची बस्ती में निशुल्क एनीमिया जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 लोगों की नेत्र जांच की गई। जिनमें 10 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका निशुल्क ऑपरेशन भारत विकास परिषद चिकित्सालय में किया जाएगा। नेत्र जांच भारत विकास परिषद चिकित्सालय की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जैन द्वारा की गई। इसके साथ ही 135 महिलाओं की निशुल्क एनीमिया जांच की गई। जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निशुल्क दवाइयां एवं शाखा के सहयोग से गुड़, चना वितरित किया गया।

भारत विकास परिषद माधव शाखा के सह सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंघल रहे, अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने की एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रविप्रकाश प्रकाश विजय एवं प्रांतीय नेत्र चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा रहे।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने कहा कि सेवा हमारा स्वभाव बने एवं ऐसे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने में परिषद के कार्यकर्ता अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से अधिकतम लोगों तक चिकित्सा सुविधाए मुहैया करवाई जाती है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक हो सकता है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंघल ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सरकार निरंतर ऐसे शिविरों का आयोजन कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है, भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने बताया कि शहर में भारत विकास परिषद की 15 शाखाओं के माध्यम से विभिन्न बस्तियों में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से रोगियों की सेवा का कार्य किया जा रहा है, प्रतिमाह एनीमिया जांच के शिविर बस्तियों में आयोजित किये जा रहे हैं ताकि बस्तियों को एनीमिया मुक्त किया जा सके। आगे भी निरंतर भारत विकास परिषद चिकित्सालय एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से यह कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता, विवेकानंद एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, शाखा पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को दुपट्टा उड़कर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधव शाखा अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम, सहसचिव मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी गुप्ता, धीरज गोयल, महिला सहप्रमुख अंशुमती जोशी, श्यामसुंदर जोशी शाखा चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी गगनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Vikas Parishad Madhav Branch organized a free anemia and eye checkup camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, bharat vikas parishad madhav branch, free anemia and eye checkup camp, medical and health department, cataract patients, \r\nfree operation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved