-बाइक सवार पति-पत्नी की पहले ही हो चुकी है मौत
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। कोटा के छावनी ओवर ब्रिज पर एंबुलेंस द्वारा बाइक को टक्कर मारने के मामले में हादसे में घायल एक और महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में कापरेन के पीपल्दा गांव का एक परिवार पूरी तरह खत्म हो गया। दरअसल, परिवार मंदिर में बीमारी ठीक करने की मन्नत मांगने गया था। जहां से वापस ये परिवार अपने गांव लौट रहा था। इस हादसे में पवन, उसके पत्नी मनभर, मां सुरजा की मौत हो गई। इस परिवार में अब केवल 2 बच्चे और दादा बचे हैं। दरअसल, गुरुवार पीपल्दा का रहने वाला पवन अपनी मां, पत्नी और ढाई साल की बच्ची दक्षिता को लेकर मंडाना के माता मंदिर से वापस गांव की तरफ जा रहा था। गुमानपुरा फ्लाईओवर पर इसी दौरान एक एंबुलेंस बेकाबू हो गई। डिवाइडर पार जाकर पवन की बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला मनभर उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी थी। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान पवन, उसके पत्नी मनभर, मां सुरजा की मौत हो गई। ढाई साल की बच्ची दक्षिता का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज मोर्चेरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच समझाइश नहीं हो सकी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope