कोटा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी के जन्मदिवस पर कई सामाजिक कार्य एवम चिकित्सकों ने सेवाकार्य का संकल्प लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी के जन्मदिवस एवम गणतंत्र दिवस पर कोटा के चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज बंधु और शुभचिंतकों के सहयोग से ’निराश्रित बालगृहमें विशेष आवश्यकता वाले अनोखी दुनिया के बच्चो के बीच कुछ पल बिताने के सुअवसर मिला।
इस अवसर पर डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने बच्चों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने हेतु डॉ राजेश सामर और डॉ मखीजा से आग्रह किया और उन्होंने संकल्प लिया कि वर्ष पर्यन्त बच्चों के स्वास्थ्य सेवा प्रधान करेंगे। जब भी संस्था को आवस्यकता होगी तुरंत वहां पहुच कर सेवा देंगे। उनकी माता आदरणीय जानकी देवी और नहानी बेटी निष्ठा तंवर ने भी सेवा कार्य मे उनका साथ दिया। इस अवसर पर डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने सभी संबोदित कर शुभचिंतकों को ’संदेश दिया कि वो भी विशेष उत्सवों पर यहां आए और इनकी जरूरत को पूरा करे और उनके सेवाकार्य मिशन को आगे बढ़ाएं। सैनी ने कहा कि आने वाले समय मे राज्य के स्वास्थ्य प्रबंदन मजबूत करने हेतु चिकित्सको ने आंदोलन किया था। अब राज्य भर में चिकित्सा सेवा को मजबूत करने हेतु निरंतर प्रयास जारी रखेंगे।
इस मौके पर स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा देकर शुरुवात की गई। नांता स्थित पालनाग्रह में भी बच्चों के बीच पहंुचकर सर्दी से बचाव का इंतजाम किया। इससे पूर्व कई शुभचिंतक केक लेकर आए। लेकिन सैनी ने केक काटने से इनकार कर दिया। किन्तु आमजन की भावना स्नेह को देख अस्पताल के गार्ड से केक कटवाया और भविष्य के लिए उन्हें संदेश दिया फिजूल खर्ची को बंद कर आमजन उपयोग में योगदान करें।
जम्मू-कश्मीर सुरंग हादसा, मलबे से 10 मजदूरों के शव बरामद
दिल्ली में परिवार के 3 लोग घर में मृत पाए गए, आत्महत्या का अंदेशा
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
Daily Horoscope