कोटा। कोचिंग विद्यार्थियों के लिए शहर में संचालित हॉस्टल, पीजी में निवासरत् विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक संपन्न् हुई। जिसमें प्रशासन द्वारा निर्मित शिकायत पोर्टल पर विभिन्न छात्रों की शिकायतों के संबंध में चर्चा हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने कहा कि हॉस्टल संचालक छात्र एवं उनके परिवार से हुए समझौते पत्र की एक प्रति हॉस्टल के काउंटर पर फ्लैक्स के रूप में चस्पा करें। हॉस्टल में रह रहे सभी विद्यार्थियों के साथ समूह में वार्ता कर समस्त शर्तों को विस्तार पूर्वक शुरुआत में ही समझाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वह विभिन्न हॉस्टल में औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन के नमूने लेकर जांच भी करें। उन्होंने होस्टल संगठनों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की विद्यार्थियों की मजबूरी का फायदा ना उठाया जाए, अप्रत्याशित रूप से किराए में बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा पूर्व में रह रहे विद्यार्थी जिनको जून तक हॉस्टल खाली करना है उनके किराए में हॉस्टल किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हॉस्टल मालिक एवं संचालक के बीच में जो समझौता होता है उसमें यह शर्त रखी जाए की लीजधारक विद्यार्थियों से मनमाना किराया वसूली नहीं करेंगे। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त सुविधाऐं प्रदान करना प्रत्येक हॉस्टल का फर्ज है अगर गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी प्रशासन की टीमों द्वारा पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल मालिक प्रत्येक विद्यार्थी के प्रति अपनी नैतिक दायित्व को भी निभाए और शुरुआत में ही समझौते पत्र पर पारदर्शिता रखते हुए अभिभावकों को सभी शर्तों को विस्तार पूर्वक बताएं, जिससे भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।
उन्होंने हॉस्टल एसोसिएशन को निर्देशित किया कि शहर के समस्त हॉस्टल की सूची, उनकी सुविधाओं, किराए की दर, एवं शर्तों को डिजिटल माध्यम से भी छात्रों को उपलब्ध कराया जाए जिससे हर छात्र को हॉस्टल, उसमें मिलने वाली सुविधाएं एवं उसकी शर्तों की जानकारी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सके।
होस्टल को कराया सीज-
जिला कलेक्टर ने प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये ऑन लाइन पॉर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए जवाहर नगर के हॉस्टल श्रीश्याम रेजिडेंसी से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का संचालक द्वारा निराकरण नहीं करने एवं विद्यार्थियों को परेशान को गम्भीर माना। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही मानते हुए श्रीश्याम रेजिडेंसी को सीज करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने कहा सभी हॉस्टल छात्रों एवं उनके परिवार वालों के साथ लिखित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराएं ताकि भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह, एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, नगर निगम उत्तर आयुक्त अनुराग भार्गव, नगर निगम दक्षिण उपायुक्त राजेश डागा, यूआईटी के उप सचिव चंदन दुबे, एएसपी शहर प्रवीण जैन, सहायक कलक्टर पार्थिवी, एसीईओ जिला परिषद सरिता, हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope