ओसर प्रोग्राम में दो युवकों को चाकू मार किया था घायल, बचाव करने वाले युवक पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। कोटा जिले में थाना इटावा क्षेत्र के पीपल्दा कला गांव में एक कार्यक्रम के दौरान दो युवकों एवं बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक पर चाकुओं से हमला करने के मामले में वांछित दोनों आरोपी भाइयों विशाल सुमन पुत्र धनराज सुमन एवं भवानी शंकर सुमन निवासी पीपल्दा कला को थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
रूरल एसपी करण शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में पीपल्दा कला निवासी विनोद कुमार सुमन ने 27 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि आज वह ओसर के कार्यक्रम में गया था। रात 8-9 बजे के बीच विशाल सुमन और भवानी शंकर कार्यक्रम में आए, उन्होंने विक्की व रोहित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जब उसने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की गई।
एसपी शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह व सीओ शिवम जोशी के सुपरविजन एवं एसएचओ मांगे लाल यादव के नेतृत्व में थाना इटावा से विशेष टीम गठित की गई। आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आए हुए हैं। इस पर दबिश देकर आरोपी विशाल सुमन व भवानी शंकर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope