कोटा। राजस्थान के कोटा में फिर एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शहर के आरकेपुरम स्थित सिंहवाणी कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रहे 12वीं के छात्र दीपक दाधीच (17) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। तालेड़ा के लक्ष्मीपुरा गांव के सरपंच परिवार के बेटे दीपक दाधीच ने कोटा के कोचिंग संस्थान में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने 174 में मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इधर, सुसाइड की सूचना के बाद से परिवार सदमे में है और गांव में गमगीन माहौल है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा किसी भी सूरत में सुसाइड नहीं कर सकता।
आरकेपुरम सीआई ओपी वर्मा ने बताया कि राजेश दाधीच का बेटा दीपक कोटा के आरकेपुरम क्षेत्र के सिंहवाणी कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रहा था। शनिवार को संस्थान में टेस्ट था। दीपक ने एक विषय का टेस्ट दिया और दूसरे की तैयारी करने के लिए टीचर को संस्थान की तीसरी मंजिल पर जाने का बोला। उसे टीचर ने ऊपर जाने की इजाजत दे दी और वो दूसरे काम में व्यस्त हो गए। ऊपर जाकर कमरे में उसने जर्सी से फांसी लगा ली।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope