कोटा। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124वें राष्ट्रीय मेला दशहरा 2017 के तहत सोमवार रात 8 बजे से अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन विजय श्री रंगमंच पर किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कवि सम्मेलन के संयोजक व मेला समिति सदस्य पार्षद रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में श्रोताओं को देशभर के नामचीन कवियों की रचनाएं सुनने को मिलेगी। कोई हास्य रस से गुदगुदायेगा तो कोई वीर रस की रचना से देशभक्ति का जज्बा पैदा करेंगे।
पार्षद रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार होने वाले अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि अतुल ज्वाला एमपी, प्रेरणा ठाकरे नीमच, अब्दुल गफ्फार जयपुर, नरेंद्र बंजारा मुंबई, वरुण चतुर्वेदी जयपुर, बलवंत बल्लू, कमल मनोहर, बृजेंद्र चकोर, कविता किरण फालना, प्रदीप पवार टोंक, सुरेंद्र सार्थक, संजय शुक्ला कोटा, ओम सोनी अंता, उमेश जयपुर, शिवांगी बारां, रामप्रसाद रखवाला कोटा, डॉ फरीद फरीदी, नरेश निर्भीक, निशा मुनि गो्ड कोटा इस बार मंच से काव्य पाठ करेंगे।
मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता भाजपा शहर अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय करेंगे। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि होंगे।
थोड़ी देर बाद आएगा यासीन मलिक की सजा पर फैसला, कोर्टरूम में पहुंचा डॉग स्क्वॉड
बूथ को मजबूत करने के अभियान में जुटे जेपी नड्डा - देशभर के कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का दिया मंत्र
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
Daily Horoscope