कोटा। नारी शक्ति को विकसित भारत योजना के तहत स्वरोज़गार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं मार्गदर्शन व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर उत्पादकों एवं कामगारों के रूप में महिलाओं के योगदान को प्रतिबिंबित करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के गांव-ढाणी व कस्बे तक की 1000 मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आपका रोजगार-आपके घर अभियान की शुरूआत होगी।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक एवं कार्यक्रम के नियोजक राकेश जैन ने बताया कि स्पीकर बिरला के निर्देश पर प्रारम्भिक चरण में 1000 महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा के प्रवाह के साथ जोड़ने के लिए कौशल वर्धन, विपणन सहायता एवं कम ब्याज पर आसान ऋण जैसे लाभ दिए जाएंगे।
इस योजना में प्रारंभिक 5 और 15 दिवस का प्रशिक्षण व प्रतिदिन 500 रुपए प्रशिक्षुओं को प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें 15 हजार रुपए की राशि तक का टूल किट उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
प्रशिक्षण उपरान्त ही स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रथम चरण में 1 लाख तक तथा पहले ऋण के पुनर्भरण की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। अभियान की कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान एमएसएमई जयपुर के सहायक निदेशक अजय शर्मा, सीएससी के जिला प्रबंधक विकास तुरावा, सामाजिक कार्यकर्ता वंदना शर्मा, चंद्रकांता जैन आदि मौजूद रहे।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope