|
कोटा। साइबर अपराधियों के विरुद्ध कोटा शहर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 56 लाख रुपए की हाईटेक साइबर ठगी के मामले में शातिर ठग सोहेल खान उर्फ सोहिल खान पुत्र अहमद खान (22) निवासी 6D15 विस्तार योजना विज्ञान नगर कोटा को गिरफ्तार कर एक मोबाइल व ठगी की रकम 15 हजार जब्त किये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी डा. अमृता दुहन ने बताया कि 7 फरवरी को डीसीएम से रिटायर्ड रंगवाडी थाना महावीर नगर निवासी प्रदीप कुमार द्वारा साइबर पुलिस थाना पर रिपोर्ट दी थी कि जनवरी महिला मे उनके वाटसएप नम्बर पर पर अनजान नंबरों के व्हाट्सएप ग्रुप से ग्रुप में जोड़ा गया था। जिसमे ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग के बारे मे मैसेज आया। इसके बाद झांसे में लेकर एक एप्लीकेशन ALPAXIS- PRO गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करा अकाउंट बनवाया।
जिसमे ट्रेडिंग के लिये बताया गया, उनकी बातों मे आकर उन्होंने ठगों द्वारा बनाये गये अकाउंट में अपने विभिन्न खातों से 19 जनवरी 2024 से 06 फरवरी तक करीब 56 लाख रूपये जमा करवा दिये। इसके बाद भी और रकम की मांग करने और उन्हें ऑन लाईन साइबर ठगी का अंदेशा हुआ। उन्होने उक्त एप से निवेश की राशि विड्रॉल करनी चाही तो नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी रकम के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो ठगों ने 11.30 लाख रूपये की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट में मुकदमा साइबर थाना कोटा शहर में दर्ज कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप सैनी के निर्देशन में एसएचओ साइबर थाना आरपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश चंद की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपियों के द्वारा साइबर ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातो, मोबाइल नम्बरों का रिकार्ड प्राप्त कर मंगलवार को आरोपी सोहेल खान उर्फ सोहिल खान को गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त से साईबर ठगी की वारदातों के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया गया तो अभियुक्त सोहेल खान के बैंक खाते में फरियादी प्रदीप कुमार से साइबर ठगी कर राशि जमा करवाना प्रमाणित पाया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर साइबर ठगी की राशि व घटना में शामिल अन्य साइबर ठगों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। आरोपी सोहेल खान के बैंक खाते के विरुद्ध साइबर पोर्टल पर कुल 45 साइबर ठगी की शिकायते देश के अलग-अलग राज्यो में दर्ज हैं।
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट मामला : कालाबाजरी को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल का निर्देश, 'टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करना अनिवार्य'
70 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के 845 कार्टन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार : फिरौती व मुकदमे वापस लेने के लिए किया था दंपत्ति पर जानलेवा हमला
Daily Horoscope