कोटा। शहर में आईपीएल पर सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे एक एलईडीए, 2 मोबाइल अटेचमेन्ट सिस्टम, तीन सैटअप बाक्स, 6 टीवी रिमोर्ट
माइक, 3 हैड फोन, लैपटाॅप मय स्टैंड, 20 सिम, 70 मोबाइल, एक की
बोर्ड कम्प्यूटर, एक वाइस रिकॉर्डर, एक पर्स जिसमे चार एटीएम कार्ड, एक
जक्शन बोर्ड बिजली व 14500 रुपए जब्त किए हैं। यह सट्टा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर में खेले जा रहे मैच पर लग रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर अंशुमान भोमिया ने बताया कि सट्टे व जुए पर अंकुश लगाने के लिए सटोरियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशन देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर दुबे एवं नरसी लाल मीना वृताधिकारी वृत्त चतुर्थ के पर्यवेक्षण मे टीम गठित की गई।
थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चक कॉलोनी के पीछे आईपीएल पर सट्टा चल रहा है। इस पर थानाधिकारी ने तलाशी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर मोबाइल द्वारा सट्टा चलाते हुए चार व्यक्ति विपिन त्रिकोरिया पुत्र महेश (31) निवासी 5 बी बजरंग नगर कोटा, दानिश पुत्र मुस्ताक (22) निवासी श्रीपुरा कैथूनीपोल कोटा, कुर्बान पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी छावनी गुमानपुरा कोटा व मोहम्मद अनीस पुत्र अब्दुल रईश (50) निवासी 16 पुनर्वास कॉलोनी विज्ञाननगर कोटा मकान मालिक सहित गिरफ्तार किया गया।
हाईटैक सिस्टम
मुलजिमानों ने पूछताछ में बताया कि एक माइक होता है, जो मोबाइल अटेचमेन्ट सिस्टम से जुड़ा रहता है। उसमें माइक के जरिये जुड़े हुए करीब 25 मोबाइल धारक एक साथ सुनते हैं। टीम जितानी या हरानी होती है, उसका भाव लगाते हैं। मोबाइल अटेचमेन्ट सिस्टम मे जो मोबाइल धारक सट्टा लगाना चाहता है, उसकी लाइट जल जाती है उसको अटैन्ड करके उसका सटोरियों द्वारा सट्टे की खाईवाली की जाती है। प्रत्येक गेंद पर भाव बदलता रहता है।छह ओवर, 10 ओवर, 15 ओवर, 20 ओवर मे कितने रन बनेगे, इसका भी सट्टा अलग से लगाया जाता है एवं लैपटॉप मे हिसाब का लेखा-जोखा रखा जाता है।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope