कोटा। शहर के दादाबाड़ी इलाके के शिवपुरा में एक युवक पर लाठी, सरियों एवं पाइपों से जानलेवा हमला हमला करने की मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा पांच आरोपियों मोहम्मद इराज पुत्र कदीर मोहम्मद (21) निवासी चंबल कॉलोनी थाना कुन्हाड़ी, मोहम्मद इरशाद उर्फ कालिया पुत्र मोहम्मद सगीर (28) निवासी वक्फ नगर थाना दादाबाड़ी, फरहान पुत्र अब्दुल नईम (20), ईशान खान पुत्र अब्दुल नईम (22) एवं मोहसिन खान उर्फ अमन डॉक्टर पुत्र महफूज खान (20) निवासी गौतम वाटिका थाना दादाबाड़ी को गिरफ्तार किया है।
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 31 अगस्त को शिवपुरा निवासी अब्दुल हमीद ने रिपोर्ट दी कि बीती रात 9:00 बजे के आसपास उसका बेटा अल्फेज बाजार में कुछ सामान लेने गया था। इराज और फरहान ने उसे कॉल कर बुलाया। गौतम वाटिका के पास इरशाद उर्फ कालिया, उसके पिता सगीर, ईशान, उसके पिता शब्बू कबाड़ी, फरहान, अमन डॉक्टर सहित 7-8 व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश को लेकर घेर कर लाठी, सरियों, तलवार, चैन, लोहे के पाइप से मारपीट कर दोनों पैर में फैक्चर और हाथ भी तोड़ दिया। पूरे शरीर में भी गंभीर चोटें आई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दुहन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ राजेश कुमार टेलर के सुपरविजन एवं एसएचओ दादाबाड़ी नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित की गई। टीम द्वारा कई बार अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी अपने जगह से फरार थे।
आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी बदमाश काफी चालाक एवं युवा है, इनके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास जैसे प्रकरण दर्ज है। घटना की वजह पुरानी रंजिश है। आरोपी मोहम्मद इरशाद व अल्फेज के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। करीब 2 साल पहले इसी रंजिश के चलते अल्फेज ने मोहम्मद इरशाद व इसके साथियों पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। जिसका बदला लेने के लिए अब यह घटना की गई।
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Daily Horoscope