• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करोडों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार

Interstate gang busted for online fraud of crores, 5 miscreants arrested - Kota News in Hindi

कोटा। कुन्हाडी पुलिस ने फर्जी खातों के माध्यम से करोडों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दीपक नायक (25) निवासी महावीर नगर कोटा शहर, गजेन्द्र मीणा (22) व अनिरुद्ध यादव (22) निवासी कैथून जिला कोटा ग्रामीण, राजा अय्यर पुत्र गोपालन (22) निवासी अमरकटला कोतवाली बूंदी और सलमान खान (27) निवासी बिजय नगर (अजमेर) हैं। सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 17 अप्रेल को मयंक नामा निवासी बालिता रोड कुन्हाडी ने साइबर थाना कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कराया कि मेरे व्हाटसएप पर अज्ञात व्यक्ति ने लिंक भेज कर एप डाउनलोड कर सब्सक्राइब करने का टास्क दिया। जिसके बदले प्रत्येक सब्सक्राइब की एवज में 50 रुपए देने को कहा था। इसके बाद MAXINE एप पर विभिन्न टास्क दिए जो एक हजार रुपए से लेकर 6,80,000 रुपए के थे। इनमें राशि इनवेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर फरियादी से 6,74,280 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की गई। एएसपी प्रवीण कुमार जैन व सीओ शंकर लाल के सुपर विजन और एसएचओ कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा की टीम गठित की गई।
अनुसंधान के दौरान पीड़ित द्वारा यूपीआई के माध्यम से जिन खातों में रकम जमा की गई थी, उनकी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई। खातों से लिंक मोबाइल नम्बर की जानकारी ली गई। पीड़ित द्वारा जिन खातों में पैसे जमा किए गए थे, उन खातों से आगे ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए पैसों की डिटेल प्राप्त की गई। इस दौरान एक खाता आरोपी दीपक नायक का निधि एन्टरप्राइजेज मुम्बई के नाम से मिला। जिसमें फरियादी ने पैसे जमा किए थे। इसके बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया तो करोड़ों रुपयों की ठगी का पता चला।
अभियुक्त दीपक नायक को गिरफ्तार कर गिरोह के साथियों सलमान खान, अनिरुद्र यादव, राजा अय्यर व गजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया। इनके खातों की बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई। उनमें भी ऑनलाइन ठगी के करोडों रुपयों का लेनदेन मिला। सभी अभियुक्तों के बैंक खातों का नेशनल साइबर पोर्टल पर रिकॉर्ड चैक किया तो अभियुक्त दीपक नायक के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 241 शिकायतें, सलमान खान के विरुद्ध 151 शिकायतें और राजा अय्यर के विरुद्ध 5 शिकायतें दर्ज हैं।
ठग गिरोह द्वारा अन्य व्यक्तियों के पैसों का लालच देकर मुम्बई बुलाकर फर्जी खाते खुलवा कर राशि जमा की जाती है। आम लोगों को एप्लीकेशन के माध्यम से क्रिप्टो और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पैसे जमा करवा कर ऑनलाइन ठगी करते हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा मुम्बई में फर्जी फर्म बना कर ठगी किए गए पैसों को अन्यत्र खातों में ट्रांसफर करते हैं।
गिरोह द्वारा बैंक स्टेटमेंट के अनुसार पूरे देश में फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से हजारों लोगो से करोड़ों रुपयों की ऑनलाईन ठगी की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन ठगी गिरोह में शामिल बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Interstate gang busted for online fraud of crores, 5 miscreants arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, kunhadi police, vicious thugs, interstate gang, cheated, crores of rupees, online, sp sharad chowdhary, rajasthan, crime news in hindi, crime news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved