• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रणवीर चौधरी हत्याकांड में 4 साल से फरार 25,000 रुपए का इनामी हारून गिरफ्तार

Haroon, who was absconding for 4 years in the Ranveer Chaudhary murder case, was arrested with a reward of Rs 25,000 - Kota News in Hindi

कोटा। आरके पुरम क्षेत्र में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर गैंगस्टर रणवीर चौधरी की हत्या कर फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी हारून पुत्र पीर मोहम्मद उर्फ पीरू (28) निवासी हरिजन बस्ती थाना गुमानपुरा कोटा को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल के हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार और कॉन्स्टेबल देशराज तथा पादुकला के कॉन्स्टेबल गोविंद राम द्वारा इसे नागौर जिले से डिटेन कर कोटा पुलिस को सौंपा है। पूर्व में जयपुर ग्रामीण के उप निरीक्षक रामपाल मय टीम द्वारा 25000 रुपए इनामी आरोपी मनीष सारड़ीवाल को 7 अप्रेल को डिटेन किया गया था।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास 22 दिसम्बर,2019 की शाम रणवीर चौधरी की फायरिंग करके नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। गैंगस्टर भानुप्रताप की शिवराज गैग द्वारा हत्या के बाद रणवीर चौधरी भानु गैग का संचालन कर रहा था। इसी गैंगवार मे शिवराज गैंग द्वारा श्रीनाथपुरम स्डेडियम से घूमकर बाहर आते समय रणवीर चौधरी की हत्या कर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि मामले में पूर्व मे हारून के पिता पीर मोहम्मद उर्फ पीरु निवासी गुमानपुरा, मोहम्मद अनीस उर्फ टिंकु खान निवासी थाना उधोगनगर, शिवराज सिंह उर्फ कालिया निवासी थाना भीमगंज मण्डी, लोकेश सोनी उर्फ कालू निवासी धरियावद, जिला प्रतापगढ, गौरव शर्मा उर्फ गोलू उर्फ छोटू निवासी नई दिल्ली, शराफत अली निवासी थाना कोतवाली जिला बारां हाल थाना आर. के. पुरम कोटा शहर, विक्रम सिंह निवासी थाना कवाई जिला बारां हाल थाना आर. के. पुरम कोटा शहर, मोहम्मद मंसूर निवासी विज्ञान नगर, रशीद अहमद निवासी बोरखेडा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार किया जा चुका था।
डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन मे वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्त हारून, अजय सिंह उर्फ अज्जु बना, महेश हरिजन और मनीष सारडीवाल पर 25-25 हजार इनाम घोषित करवाया गया। इस मामले में अब अजय सिंह उर्फ अज्जू बना व महेश हरिजन की गिरफ्तारी होना शेष है। इन दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haroon, who was absconding for 4 years in the Ranveer Chaudhary murder case, was arrested with a reward of Rs 25,000
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, gumanpura, absconding, killing, gangster, rk puram area, shrinathpuram stadium, sp sharad chowdhary, crime news, rajasthan, crime news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved