कोटा। महावीर नगर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह कॉलोनी में भिक्षावृत्ति कर रहे दो लडक़ों ने घर के बाहर खड़ी एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने लडक़ों को ये सब करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। बाद में लोगों ने लडक़ों को पीटना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोगों का कहना है कि इलाके में दो लडक़े भिक्षावृत्ति कर रहे थे। ऐसे में वे एक घर के बाहर जाकर भीख मांग रहे थे। इस दौरान एक बच्ची घर के बाहर आकर खड़ी हुई तो लडक़ों ने बच्ची को एक पुडिय़ा दी। लोगों का कहना है कि पुडिय़ा में नशीला पदार्थ था। वहीं बच्ची को नशीला पदार्थ देते हुए एक राहगीर ने देख लिया। इसके बाद दोनों लडक़ों को पकड़ लिया। एक युवक मौका देख भाग निकला। उसे लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ युवकों ने लडक़ों से मारपीट कर दी। मामले की पूरी जानकारी रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद लोगों ने दोनों लडक़ों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
पुलिस कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म करने वाले उद्योगपति की तलाश
यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव
Daily Horoscope