कोटा। बूंदी से कोटा के बोरखेड़ा इलाके में एक ज्वैलर्स के यहां जेवर खरीदने आए व्यक्ति से दुकान के बाहर 10.50 लाख रुपए की लूट के प्रयास में पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों, बाइक और पिस्टल के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 8 मई को बूंदी के देवपुरा निवासी ऋषभ कुमार जैन ने घटना के संबंध में थाना बोरखेड़ा पर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से बोरखेड़ा में बारां रोड पर स्थित वाणी ज्वैलर्स की दुकान पर लेने आया था। जेवर तैयार नहीं होने पर वापस घर लौटने के लिए दुकान से बाहर आया तो एक बाइक पर आए दो लड़के हाथ से बैग छीनने की कोशिश करने लगे।
घबराकर वह बैग लेकर वापस दुकान में घुस गया तो लुटेरे दुकान के दरवाजे पर भी बैग छीनने का प्रयास करने लगे।
दुकानदार और आसपास के व्यक्तियों के आने पर युवक बाइक पर बैठकर भाग गए। रिपोर्ट पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी प्रवीण जैन और सीओ संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में एसएचओ बाबूलाल एवं डीएसटी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदिग्ध अब्दुल सईद उर्फ तौसीफ (22) व साबिर खान (22) निवासी थाना रामपुरा कोतवाली और अलफेज खान (21) निवासी थाना कोतवाली कोटा शहर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
दिल्ली के एक पार्क में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति, हत्या का मामला दर्ज
बलात्कार पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह, चार दिनों के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
असम पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास किया विफल, एक गिरफ्तार
Daily Horoscope