• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साइबर ठगों को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाला गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

6 gang miscreants arrested for providing bank accounts to cyber thugs on commission - Kota News in Hindi

कोटा। टेलीग्राम पर ऑनलाइन गेमिंग एप का लिंक भेज कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर पहले उनके बैंक खाते खुलवाते और फिर उन खातों को कमीशन के बदले साइबर ठगों को बेच दिया करते थे।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी अजीत शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा (30) निवासी थाना आरकेपुरम कोटा, सत्येन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण (24) निवासी थाना कवाई जिला बारां हाल थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर, अविनाश पुत्र रामसागर (29) निवासी थाना कोतवाली जिला बारां हाल थाना कुन्हाडी, पवन पुत्र किशनचंद (29) निवासी थाना मोठपुर जिला बारां हाल महावीर नगर विस्तार योजना कोटा शहर, जयप्रकाश पुत्र बलराम अहीर (44) निवासी थाना आरके पुरम कोटा शहर एवं मनीष पुत्र भैरूलाल (33) निवासी थाना खानपुर झालाबाड हाल थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर को गिरफ्तार किया है।
एसपी चौधरी ने बताया कि 30 मई को थाना उद्योग नगर निवासी सतवीर सिंह गुर्जर ने साइबर थाना पर प्रकरण दर्ज कराया कि उसके परिचित छोटू उर्फ अजीत शर्मा ने 20 से 25 दिन पहले जयप्रकाश यादव, सत्येन्द्र व अविनाश नाम के लडकों से उसे मिलाया था। इन्होंने गेमिंग एप के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर कहा कि हम तुम्हें गेमिंग एप के माध्यम से पैसा कमाना सिखा सकते हैं। कमीशन तुम्हारे बैंक अकाउंट में आएगा। इसके लिऐ तुम्हारे पास चालू खाता होना चाहिए।
पैसे का प्रलोभन दे एचडीएफसी व आईडीएफसी बैंक ले जाकर चालू खाता खुलवाकर सिक्योरिटी राशि 50-50 हजार रूपए जयप्रकाश यादव, सत्येन्द्र व अविनाश ने जमा करवाए। उसके बाद यस बैंक में चालू खाता खुलवाकर सिक्योरिटी राशि 25 हजार रूपए तीनों ने जमा करवाए। इन सभी खातों पर ओटीपी के लिऐ मोबाईल नंबर इन तीनों ने ही रजिस्टर्ड करवाये थे। खाते खोलने के बाद इन खातो की चैक बुक, एटीएम ये लोग लेकर चले गये। 29 अप्रेल 2023 को एचडीएफसी बैंक से कॉल आया की आपके खाते में डेढ करोड से अधिक का लेनदेन हो चुका है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि इस रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट में साइबर थाना कोटा शहर में मुकदमा दर्ज कर एएसपी प्रवीण कुमार जैन व सीओ अमर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ गुमानपुरा मुकेश कुमार, डीएसटी व साइबर सेल की तीन टीम गठित की गई। तलाश के दौरान पीड़ित के बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। खातों से लिंक मोबाईल नम्बर की जानकारी ली गई।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अजीत शर्मा, सत्येन्द्र, अविनाश, पवन, जयप्रकाश, मनीष को नयापुरा चौराहा से डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरोह से प्राप्त बैंक स्टेटमेंट के अनुसार पूरे देश में टेलीग्राम पर एप्लीकेशन के माध्यम से हजारों लोगो से करोड़ों रुपयों की ऑनलाइन ठगी किया जाना सामने आया। गिरफ्तार मुल्जिम को एप में खाता नम्बर उपलब्ध किये जाने पर कमीशन मिलता था। इन्होंने अन्य लोगो के भी खाता खुलवाकर गिरोह को उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे ठगी का पैसा जमा होता था । गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-6 gang miscreants arrested for providing bank accounts to cyber thugs on commission
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, gang, cheated, crores of rupees, online gaming app, telegram, accused, bank accounts, lsold, cyber thugs, commission, sp sharad chowdhary, rajasthan, crime news in hindi, crime news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved