• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का कोटा में गीता पर व्याख्यान आज

Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj lecture on Geeta in Kota today - Kota News in Hindi

कोटा। परम पूज्य गीता मनीषी एवं जीओ गीता परिवार के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज 29 एवं 30 अक्टूबर को दो दिवसीय कोटा- बूंदी प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जीओ गीता परिवार के संभागीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि 29 अक्टूबर रविवार को शाम 5 बजे एलन सौहार्द सभागार, सत्यार्थ परिसर जवाहर नगर कोटा पर गीता व्याख्यान का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद कोटा महानगर एवं जीओ गीता परिवार कोटा संभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गीता सत्संग आश्रम समिति, बांके बिहारी मंदिर समिति रंगबाड़ी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पेंशनर समाज कोटा, श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति स्टेशन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, प्रभु प्रेमी संघ, रोटरी क्लब कोटा, रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय सेवा समिति, राधा माधव मंदिर समिति कुन्हाडी, श्रीबल्लभ वैष्णव सेवा समिति भी सहयोगी संस्थाओं की भूमिका में रहेगी।
कार्यक्रम में शहर के गीता प्रेमी प्रबुद्ध जन सम्मिलित होंगे, जीओ गीता परिवार के संभागीय सचिव डॉक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज 29 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे बूंदी में गीता सत्संग के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 30 अक्टूबर सोमवार को प्रातः चंबल रिवर फ्रंट पर बने गीता घाट का भी अवलोकन करेंगे।
शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ एक बैठक का आयोजन शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम में आयोजित किया जाएगा। इसमें आगामी गीता जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से 23 दिसंबर गीता जयंती तक संपूर्ण देश भर में 18 श्लोकी सवा करोड़ गीता पाठ अभियान चलाया जा रहा है। 18 श्लोकी गीता पाठ 18 श्लोक तक सीमित रखने हेतु नहीं अपितु इस माध्यम से संपूर्ण गीता को समझने समझाने की प्रारंभिक पहल है।
उन्होंने इस अभियान में अधिक- अधिक गीता पाठ का आग्रह किया है स्वामी ज्ञानानंद महाराज के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj lecture on Geeta in Kota today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: geeta manishi, geo geeta parivar, mahamandaleshwar swami gyananand maharaj, visit, kota-bundi, geeta lecture, allen souhard auditorium, satyarth complex, jawahar nagar, kota, bharat vikas parishad, astrology in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved