कोटा। आपने आज तक सुना होगा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही कई घरों में लोग बीमार पड़ जाते हैं। उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, लेकिन आपसे कहा जाए कि मंदिर में भगवान भी बीमार हो चुके हैं और उनका उपचार भी वैद्यजी कर रहे हैं, तो आपको यकीन नहीं होगा। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा भगवान के बीमार होने का कारण भी आम का रस है, जिसका सेवन करने से भगवान का स्वास्थ्य बिगड़ा है। कोटा में भगवान जगन्नाथजी को बीमारी के बाद अब पूरा आराम दिया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा के रामपुरा इलाके स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान इन दिनों बीमार हो गए हैं। उनका उपचार करने के लिए वैद्यजी हर रोज मंदिर पहुंचते हैं। इतना ही नहीं भगवान का स्वास्थ्य बिगड़ा होने के कारण मंदिर में किसी भी प्रकार के शोर-शराबे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा है। यहां तक कि मंदिर में लगी घंटियां और सभी दरवाजे व खिड़कियों को बांधकर रखा गया है, ताकि भगवान के आराम में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो सके। मंदिर में भगवान के दर्शन बंद कर दिए गए हैं, केवल पुजारी और वैद्यजी को ही उपचार के लिए सुबह-शाम भगवान तक पहुंचने की इजाजत है।
कैसे हैदराबाद के शख्स ने इडली पर एक साल में खर्च किए 6 लाख रुपए…यहां पढ़े
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
Daily Horoscope