• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा: सिलेंडर फटने से 7 साल का मासूम जिंदा जला

Painful accident in Bhiwadi: 7-year-old innocent burnt alive due to cylinder explosion - Khairthal News in Hindi

Editor's comment : यह घटना न केवल एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे भिवाड़ी के लिए सोचनीय है। सड़क के किनारे लगी चाय की थड़ी पर एक मासूम की जिंदगी खत्म हो गई। यह हादसा हमें सुरक्षा के महत्व को दोबारा से याद दिलाता है और यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे छोटी-छोटी गलतियाँ भी बड़ी तबाही का कारण बन सकती हैं। जो भी इस खबर को पढ़ रहे हैं, उम्मीद है हादसे से सबक लेंगे। अपने आसपास होने वाली इस तरह की लापरवाहियों से लोगों को आगाह करेंगे। ताकि भविष्य में किसी के परिवार का चिराग न बुझने पाए।

यहां पढ़िए हादसे की पूरी खबर
भिवाड़ी। कस्बे के रीको चौक में गुरुवार की दोपहर को जो हुआ, उसने सबको हिला कर रख दिया। एक 7 साल का मासूम, जो बस अपने चाचा के पास चाय की थड़ी पर आया था, दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
सिलेंडर ब्लास्ट की गूंजरीको चौक पर सुरेंद्र ने चाय की थड़ी लगा रखी थी। उनका नन्हा भतीजा रितिक सुबह अपने चाचा के साथ थड़ी पर आया था। दोपहर के समय, जब सुरेंद्र पास की फैक्ट्री में चाय देने गए हुए थे, तभी यह भयानक हादसा हुआ। रितिक थड़ी पर अकेला बैठा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज होने लगा, और बच्चे को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था।
धमाके के साथ लगी आगअचानक, एक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और आग की लपटें उठने लगीं। पास ही गुजर रही थ्री फेज की मोटी केबल भी टूटकर गिर गई, जिससे स्थिति और भी भयानक हो गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
एटीएम गार्ड की कोशिशेंSBI एटीएम बूथ के गार्ड राजकुमार ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया, "आग इतनी तेज थी कि मैं अंदर नहीं जा पाया। मेरा एक हाथ भी झुलस गया, लेकिन मैं बच्चे को बचा नहीं सका।" रितिक फ्रीज के नीचे दब गया था और आग की लपटों में फंस गया।
दमकल की जद्दोजहदघटना की सूचना मिलते ही रीको से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक रितिक इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। जांच और प्रतिक्रियाफायर इंचार्ज नरेश कुमार मीणा ने बताया कि गैस लीकेज के कारण सिलेंडर में आग लगी थी। भिवाड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रितिक के पिता विक्रम, जो कासमॉस सोसाइटी में रहते हैं और थानागाजी (अलवर) के मूल निवासी हैं, ने अपने बेटे को खो दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Painful accident in Bhiwadi: 7-year-old innocent burnt alive due to cylinder explosion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: painful, accident, bhiwadi, cylinder explosion, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, khairthal news, khairthal news in hindi, real time khairthal city news, real time news, khairthal news khas khabar, khairthal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved