- युवाओं की बहाली - अखिल भारतीय अभियान 2024 के बारे में दी जानकारी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खैरथल - तिजारा। तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़ बास द्वारा बुधवार को पैन इंडिया केम्पन के तहत युवाओं की बहाली-अखिल भारतीय अभियान 2024 के सम्बन्ध में उपकारागृह किशनगढ़ बास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 01 प्रशांत चौधरी के निर्देशानुसार पीलवी सूरज कछवाहा द्वारा आयोजित किया गया।
पैन इंडिया केम्पन के तहत आयोजित उक्त जागरूकता शिविर के दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के पीलवी सूरज कछवाहा ने उपस्थित बंदीगण को युवाओं की बहाली - अखिल भारतीय अभियान 2024 के सम्बंध में विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद सभी बंदीजन जो अपराध घटित होने की तिथि पर नाबालिग (विचाराधीन कैदी या दोषी) होने का दावा करते हैं, उनके किशोर होने के दावे के आवेदन या तो लम्बित हैं या दायर नहीं किए गए हैं, की पहचान कर उनको आवश्यक विधिक सहायता प्रदान की जानी है।
पीलवी सूरज कछवाहा द्वारा उपस्थित बंदीगण को उपरोक्त सम्बन्ध में जागरूक किया गया साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता शिविर के दौरान मौके पर 219 विचाराधीन बंदीगण उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope